सोमवार, 20 जनवरी 2020

उत्तराखंड: चटख धूप में बर्फ की चादर से ढकी देवभूमि ऐसी चमकी कि देखने वाले रह गए दंग

देहरादून पिछले कई दिनों से बर्फ की चादर से ढकीं देवभूमि की वादियां रविवार को चमचमाती धूप में ऐसे चमक उठीं कि देखने वाले देखते रह गए। चटख धूप खिलने से बर्फ ज्यादा तो नहीं पिघली लेकिन ठंड थोड़ी कम हो गई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। चमोली जिले के औली में बर्फ से सफेद हुआ नजारा लोगों के बीच अट्रैक्शन बन हुआ है। जिले के पचास से अधिक गांव अभी भी बर्फ के आगोश में हैं। पैदल रास्तों में भी बर्फ बिछी होने से ग्रामीणों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के पोखरी, दशोली, जोशीमठ और घाट क्षेत्रों में कई गांवों में अभी भी लगभग दो फीट बर्फ जमी हुई है। घाट-रामणी, चमोली-मंडल-ऊखीमठ और जोशीमठ-औली सड़क पर बिछी बर्फ वाहनों के लिए भी समस्या बन गई है। औली में तीन दिनों तक हुई ताजी बर्फबारी के बाद यहां स्कीइंग करने के लिए स्थानीय लोगों का हुजूम भी उमड़ रहा है। उत्तरकाशी में भी रविवार को चटख धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई। जिले के करीब 25 गांवों में अभी भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है। गंगोत्री हाइवे सुक्की टॉप से आगे बर्फ से बंद पड़ा है। जनवरी के दूसरे हफ्ते में चार दिन तक लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। नैनीताल के हिमालय दर्शन पॉइंट में भी वीकेंड पर नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के लिए बर्फ में खेलने का अड्डा बना रहा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/366yPJP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें