मंगलवार, 21 जनवरी 2020

उत्तराखंड के कांग्रेस नेता का ब्रह्मणों को धमकाने वाला ऑडियो वायरल

देहरादून, 21 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में कांग्रेस के एक नेता का भाजपा के पक्ष में मतदान करने पर ब्राह्मणों को सबक सिखाने की बात वाला कथित ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसपर भगवा पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है । संपर्क किए जाने पर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि छेड़छाड़ कर क्लिप तैयार किया गया और उनकी छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर इसे लीक किया गया। पिछले साल अक्टूबर में पंचायत चुनाव के आसपास शायद यह ऑडियो रिकार्ड हुआ था। भाजपा ने उनकी टिप्पणी को सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का प्रयास बताया। उत्तराखंड भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में ऐसी टिप्पणी की निंदा करती है । भसीन ने कहा कि यह कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीतिक का एक और उदाहरण है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Rho43s

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें