गुरुवार, 9 जनवरी 2020

पांच महीने से है इंटरनेट बंद, पूरे देश ने जम्‍मू-कश्‍मीर के छात्रों को बताया हाई स्‍कूल का रिजल्‍ट

इशिता मिश्रा, देहरादून स्‍टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने गुरुवार को दसवीं का रिजल्‍ट जारी किया। लेकिन पिछले साल अगस्‍त से राज्‍य में इंटरनेट पर लगे बैन की वजह से बांदीपोरा के रहने वाले साजिद मकबूल रैना को यह समझ नहीं आ रहा था कि उन्‍हें अपने नंबरों की जानकारी कैसे मिले। हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में साजिद (17) ने बताया, बोर्ड अधिकारियों ने कहा था कि गजट बांटा जाएगा लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। इकसे बाद हमसे कहा गया कि हम बोर्ड की वेबसाइट चेक करें लेकिन पिछले पांच महीनों से इंटरनेट बंद होने की वजह से हम ऐसा भी नहीं कर सकते थे।' देहरादून से मिली मदद ऐसे में देहरादून का जेके स्‍टूडेंट्स असोसिएशन ऐसे तमाम छात्रों की मदद के लिए आगे आया। इस संगठन के एक सदस्‍य ने रैना का रिजल्‍ट देखकर उन्‍हें फोन किया और बताया कि उन्‍हें 80 प्रतिशत नंबर मिले हैं और सबसे ज्‍यादा नंबर उन्‍हें साइंस में मिले हैं। रैना को जैसे ही अपने रिजल्‍ट की जानकारी मिली उन्‍होंने फौरन हेल्‍पलाइन नंबर अपने 45 दोस्‍तों के साथ शेयर किया। फिर इन लोगों ने अपना रिजल्‍ट जानने के लिए देहरादून फोन किया। करीब 7 हजार छात्रों की मदद असोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खूहामी ने बताया, 'हमने घाटी के छात्रों के बीच देश भर में फैले अपने 60 स्वयंसेवकों के फोन नंबर बांट दिए। तब से अब तक हम सात हजार छात्रों की मदद कर चुके हैं। हमने अपने सदस्‍यों के बीच जिम्‍मेदारी बांट रखी थी। कुछ लोग रिजल्‍ट देख रहे थे और कुछ लोग फोन कॉल अटेंड कर रहे थे।' देहरादून के एक वॉलनटिअर जुनैद अयूब का कहना था, 'हमारी पांच लोगों की टीम है जिसने गुरुवार तक लगभग 1000 रिजल्‍ट चेक किए हैं। हमारे पास लगातार कॉल्‍स आ रही थीं।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2tGZvUe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें