![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73102138/photo-73102138.jpg)
देहरादून, चार जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में चारधाम सहित ऊंचाई वाली जगहों पर भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण शनिवार को समूचे राज्य में पारा और नीचे चला गया। आपदा शमन एवं प्रबंधन केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिरों, रूद्रप्रयाग में केदारनाथ के अलावा चमोली जिले के बद्रीनाथ में दोपहर को हुई भारी बर्फबारी के बाद ये क्षेत्र बर्फ की मोटी चादर में ढंक गए। उत्तरकाशी जिले के हरसिल, सुक्की, मुखवा, जानकीचट्टी और खरसाली में बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से पारे के स्तर में तेजी से गिरावट हुई। चमोली जिले में नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान एवं केदारनाथ कस्तूरी हिरण अभयारण्य में भी बर्फ की चादर बिछी दिखी। राज्य की राजधानी देहरादून में दोपहर में बारिश एवं ओले गिरने से ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने बताया कि मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज की गई जिसके बाद टिहरी में यह 1.2 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 6.5 डिग्री सेल्सियस और देहरादून में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2sM2lag
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें