शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

उत्तराखंड में खाली पड़े स्कूलों को होम स्टे में बदलेगी राज्य सरकार!

देहरादून ने राज्य में खाली पड़े स्कूलों को में बदलने का प्रस्ताव रखा है। राज्य सरकार चाहती है कि और ट्रेकिंग के रूट पर आने वाले इन खाली पड़े स्कूलों को होम स्टे में बदला जाए, जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सरकार के मुताबिक, उन स्कूलों में कंप्यूटर और फर्नीचर लगाए जाएंगे, जिनमें पढ़ाई हो रही है। उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कहा, 'हिमालय क्षेत्र में स्थित धर्मसथ्लों की ओर जाने वाले रास्तों और ट्रेकिंग रूट पर पड़ने वाले स्कूलों को होम स्टे में बदलने का प्रस्ताव जल्द ही रखा जाएगा।' उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जिन स्कूलों में पढ़ाई हो रही है, उनकी छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। सोलर पैनल से जहां सब्सिडी मिलेगी, वहीं बिजली की बचत भी होगी और यह भूकंपरोधी के रूप में कार्य करेगा। सतपाल महाराज ने आदेश दिए हैं कि शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों में गेस्ट टीचर्स की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा इन स्कूलों में फर्नीचर, पीने वाला पानी और किचन की सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य के 331 के स्कूलों में कुल 662 कंप्यूटर लगाए जाएंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2sTgHFP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें