मंगलवार, 25 जून 2019

सत्यमित्रानंद के निधन पर उत्तराखंड सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की

देहरादून, 25 जून (भाषा) उत्तराखंड के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरू स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज के मंगलवार को लंबी बीमारी के कारण हुए निधन के बाद प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है । सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी इमारतों पर लगा राष्ट्रीय झंडा आधा झुका होगा और कोई भी सरकारी मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा । आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने बताया कि भारत माता जनहित ट्रस्ट के 87 वर्षीय प्रमुख का पिछले कुछ समय से यहां के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था । उनकी ‘समाधि’ बुधवार को हरिद्वार स्थित राघव कुटीर में संपन्न होगी । इसमें आध्यात्मिक और राजनीतिक जगत के प्रमुख लोगों के आने की संभावना है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2KDYcMM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें