सोमवार, 24 जून 2019

गुप्ता बंधुओं की हाई प्रोफाइल शादी के बाद औली में जमा हुआ कूड़े का अंबार

देहरादून उत्तराखंड में उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के बेटों के भव्य वैवाहिक समारोह के बाद यहां के मशहूर पर्यटक स्थल में कूड़े का अंबार लग गया है। इस कूड़े को जोशीमठ नगरपालिका के द्वारा उठाया जा रहा है। इससे पूर्व एनआरआई गुप्ता बंधुओ के बेटों की शादी 18 से 22 जून तक भव्य समारोह के बीच सम्पन्न हुई थी। इस वैवाहिक समारोह से पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद औली में आयोजित विवाह समारोह में बगैर सरकारी अनुमति के हेलिकॉप्टरों की लैंडिंग कराने पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी चमोली को शादी के दौरान एकत्रित कूड़े की रिपोर्ट और औली में शादी से पर्यावरण की क्षति के आंकलन की रिपोर्ट 7 जुलाई तक हाईकोर्ट में सौंपने का आदेश दिया है, जिलाधिकारी चमोली ने औली पहुंच कर निरीक्षण किया। 13 जून से लेकर आज तक नगर पालिका जोशीमठ ने अकेले औली से 188 कुंतल कूड़ा उठाया है और अभी भी कूड़ा उठाने का काम जारी है। जोशीमठ नगर पालिका ने औली में कूड़ा उठाने के लिए 10 मजदूर लगाए हैं। जोशीमठ पालिका सूत्रों के अनुसार गुप्ता बंधुओ ने औली में कूड़ा उठाने के लिए नगरपालिका जोशीमठ में 54000 रुपये भी जमा करवाए हैं। जिला प्रशासन औली से उठाए जा रहे कूड़े की प्रतिदिन रिपोर्ट बना रहा है, जिसे उत्तराखंड हाईकोर्ट में 7 जुलाई को जमा कराया जायेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2KxqEjv

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें