![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/69907784/photo-69907784.jpg)
देहरादून के खानपुर से भारतीय जनता पार्टी () के विधायक को पार्टी से तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। चैंपियन पर यह कार्रवाई के चलते हुई है। यही नहीं, उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। आरोप है कि चैंपियन ने एक निजी न्यूज चैनल के रिपोर्टर को दिल्ली स्थित उत्तराखंड भवन में बुलाकर धमकाया था। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी को जमकर फजीहत का सामना करना पड़ा। रिपोर्टर के मुताबिक बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उसे धमकी दी थी कि यदि उनके खिलाफ खबर चलाई तो वह उसे गोली मार देंगे। पहले भी विवादों में रहे हैं चैंपियन बता दें कि इससे पहले कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा से विधायक देसराज कर्णवाल के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। इस मामले में पार्टी विधायक खजान दास की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया था। दोनों विधायकों के बीच विवाद की नौबत इस हद तक पहुंच गई थी कि चैंपियन ने कर्णवाल को रुड़की में कुश्ती की भी चुनौती दी थी। हालांकि, कर्णवाल ने कुश्ती नहीं लड़ी, जिसके बाद चैंपियन ने खुद को विजेता घोषित कर दिया था। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2ZHfaxn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें