![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/69916584/photo-69916584.jpg)
पिथौरागढ, 23 जून (भाषा) करीब एक माह पहले नंदा देवी पूर्व चोटी पर चढ़ाई के दौरान लापता हुए आठ पर्वतारोहियों में से सात के शव भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के एक दल ने रविवार को बर्फ से बाहर निकाल लिये । आइटीबीपी के उपमहानिरीक्षक एपीडी निंबाडिया ने बताया कि दस सदस्यीय टीम ने बर्फ के अंदर दबे सात पर्वतारोहियों के शवों को निकाल लिया है । उन्होंने बताया कि आठवें पर्वतारोही के शव की तलाश की जा रही है । चोटी पर आरोहण के दौरान आठ सदस्यीय पर्वतारोही दल लापता हो गया था। निंबाडिया ने बताया कि 17800 फीट की उंचाई पर स्थित पहाड़ी से शवों को निकालने के लिये अभियान एक सप्ताह पहले शुरू किया गया था । उन्होंने कहा कि 'डेयर डेविल' नाम के इस अभियान में भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टरों की भी मदद ली गयी है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/31OYAh0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें