रविवार, 30 जून 2019

उत्तराखंड के पौड़ी में 'सीता माता टूरिस्ट सर्किट' बनाएगी रावत सरकार

देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रविवार को पौड़ी में सीता माता टूरिस्ट सर्किट बनाने, 200 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचा सुविधाओं को देने और एक अलग एडवेंचर स्पोर्ट्स निदेशालय स्थापित करने की घोषणा की। इससे एक दिन पहले ही उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने इस जिले से पलायन रोकने को लेकर कई घोषणाएं की थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवप्रयाग स्थित प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर, देवल स्थित लक्ष्मण मंदिर और फलसावारी स्थित सीता माता मंदिर को टूरिस्ट सर्किट में विकसित किया जाएगा। एक अभियान के माध्यम से इसका भारत और विदेशों में प्रचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिरसू, पौड़ी, सतपुली और जयहरीखाल जैसे शहरों में 200 करोड़ रुपये की बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक अलग निदेशालय स्थापित करेगी, जो स्थानीय युवाओं को पर्वतारोहण, माउंटेन बाइकिंग और बंजी जंपिंग जैसी गतिविधियों में प्रशिक्षित करेगी। शनिवार को पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक पौड़ी में हुई, जिसमें मुख्य रूप से इस बात पर चिंता जताई गई कि पिछले कुछ दशकों में जिले से लोगों ने पलायन किया है। वर्ष 2000 में राज्य के गठन के साथ ही पौड़ी में स्थित दर्जनों सरकारी कार्यालयों को या तो बंद कर दिया गया या देहरादून स्थानांतरित कर दिया गया है। बैठक का मुख्य एजेंडा मुख्य रूप से पहाड़ों में कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा करना और नई सिंचाई व पेयजल संसाधनों का विकास करना था। बैठक में नई युवा पेशेवर रोजगार नीति के मसौदे पर चर्चा हुई।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2RJnEkV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें