![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/69946897/photo-69946897.jpg)
देहरादून, 25 जून :भाषा: मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने उत्तराखंड में कानून और व्यवस्था की कथित तौर पर बिगड़ती स्थिति के प्रति गंभीर न होने का राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए आज विधानसभा से बहिर्गमन कर दिया । यहां विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कार्य स्थगन प्रस्ताव के जरिये इस मसले को उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है और अपराधों में वृद्धि होती जा रही है लेकिन पुलिस घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है । उन्होंने हाल में नैनबाग क्षेत्र में अनुसूचित जाति की नौ साल की बालिका तथा कैंपटी फॉल क्षेत्र में अनुसूचित जाति की किशोरी के साथ हुए कथित दुराचार, हल्द्वानी में घर में घुसकर मां—बेटी पर जानलेवा हमले जैसी कई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है और यह सरकार की नाकामी है । चकराता से कांग्रेस सदस्य प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में आज हालात यह है कि रोम :प्रदेश: जल रहा है और नीरो :सरकार: बंसी बजा रहा है । अन्य कांग्रेस सदस्यों ने भी प्रदेश की कथित तौर पर बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिये सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं । सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के लिये वहां की कानून—व्यवस्था की स्थिति अच्छी होना बहुत जरूरी है और प्रदेश में निवेश आ रहा है । उन्होंने कहा कि पिछले साल इन्वेस्टर्स समिट में भी सभी उद्योगपति इस बात पर एक राय थे कि उत्तराखंड में सामाजिक सुरक्षा की स्थिति उच्च कोटि की है । उन्होंने कहा कि समिट के बाद से आज तक प्रदेश में 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है जबकि काफी निवेश अभी आना है । उन्होंने पिछली और वर्तमान सरकार के अपराध के तुलनात्मक आंकडे प्रस्तुत करते हुए कहा कि फिलहाल अपराध में बहुत कमी आयी है और अपराधों का पुलिस तत्परता से भंडाफोड़ भी कर रही है । हालांकि, मंत्री के इस जबाव से विपक्षी सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और सरकार पर संवेदनशील मसले पर भी गंभीर न होने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2Nc6T30
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें