शनिवार, 22 जून 2019

उत्तराखंडः गुप्ता परिवार के शादी समारोह में शामिल हुए सीएम, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

चमोली उत्तराखंड के में के दूसरे बेटे की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई। शनिवार को प्रवासी उद्योगपति अतुल गुप्ता के बेटे शशांक गुप्ता और दुबई के रियल एस्टेट कारोबारी विशाल जालान की बेटी शिवांगी परिणय बंधन में बंधे। प्रदेश के मुख्यमंत्री , सांसद अजय भट्ट, विधायक महेन्द्र भट्ट, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, आचार्य बालकृष्ण ने शनिवार को औली में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर गुप्ता परिवार के वर-वधू को आर्शीवाद दिया। सीएम ने गुप्ता परिवार को दिया धन्यवाद इस दौरान गुप्ता परिवार ने शादी समारोह में शामिल होने पर सीएम रावत का गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए गुप्ता परिवार को अपने दोनों बेटों की शादी के लिए उत्तराखंड राज्य को चुनने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक है। यहां पर पर्यटन को बढ़ाने की भरपूर संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि औली में पहली बार शादी का आयोजन हुआ है, जो निश्चित रूप से देश-विदेश के पर्यटकों को और अधिक आकर्षित करेगा। सीएम ने वर-वधू को दिया रुद्राक्ष का पौधा सीएम ने कहा, 'देवभूमि में दुनिया के पर्यटकों के लिए सुन्दर वातावरण, नैसर्गिक सौन्दर्य के साथ एडवेंचर तथा अध्यात्म जैसी विभिन्न विविधताएं मौजूद हैं। इसको दुनिया के पर्यटक ढूंढते है।' उन्होंने कहा कि औली में ऐसे आयोजन से लोगों को उत्तराखण्ड को समझने का मौका मिलेगा और आने वाले समय में निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य एक पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित होगा। मुख्यमंत्री ने वरवधू को आर्शीवाद के साथ-साथ रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर उन्हें सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, आचार्य बालकृष्ण, सांसद अजय भट्ट, विधायक महेन्द्र भट्ट ने भी गुप्ता परिवार के वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2FpykjA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें