शनिवार, 29 जून 2019

शाही शादी: औली की पहाड़ियों पर गंदगी फैलाई, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर ढाई लाख का जुर्माना

देहरादून गुप्ता बंधुओं के बेटों की बहुचर्चित शाही शादी के इवेंट मैनेजमेंट में लगी ई फैक्‍टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर जोशीमठ नगरपालिका ने औली की पहाड़ियों पर गंदगी फैलाने के लिए ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा होटल क्लिफ टॉप पर भी 25 हजार रुपये का जुर्माना होटल के पीछे कचरा फैलाने के एवज में लगाया गया है। पिछले 18 जून से लेकर 22 जून तक दक्षिण अफ्रीका के उद्यमी और सहारनपुर के मूल निवासी गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की शाही शादी औली में संपन्न हुई थी। इस शादी के दौरान फैलाए गए कूड़े और ओवरफ्लो हुए सीवर ने औली में हर तरफ गंदगी फैला रखी है जिसकी आजकल सफाई कराई जा रही है। इसके लिए जोशीमठ नगर पालिका में गुप्ता बंधुओं ने 5 लाख 54 हजार की रकम जमा भी कराई थी। लेकिन अब जोशीमठ नगर पालिका ने शादी इवेंट को मैनेज कराने वाली कंपनी को भी इस गंदगी के लिए जिम्मेदार मान उस पर जुर्माना लगा दिया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2NmmQUC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें