![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/69916769/photo-69916769.jpg)
रुद्रपुर उत्तराखंड की रुद्रपुर विधानसभा के विधायक ने रविवार को जबरन एक बंद करा दिया, जिसके चलते उनके खिलाफ पुलिस ने दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के किच्छा रोड पर गल्फार कंपनी द्वारा बनाए गए टोल प्लाजा को भारतीय जनता पार्टी () के दबंग विधायक राजकुमार ठुकराल ने रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जबरन बंद करा दिया। बाजपुर-सितारगंज नैशनल हाइवे-74 के चौड़ीकरण का अधूरा काम शुरू कराने की मांग को लेकर विधायक ने एक घंटे तक टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया। विधायक ने टोल प्लाजा के सभी बैरियर को अपने समर्थकों के साथ खोल दिया, जिसके चलते टोल प्लाजा से हजारों वाहन बिना टोल टैक्स दिए ही निकल गए। जिस समय बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल टोल प्लाजा पर कर रहे थे, उस वक्त मौके पर पुलिस और पीएसी के जवान भी मौजूद थे। इसके बावजूद विधायक और उनके सैकड़ों समर्थकों ने टोल प्लॉजा पर जमकर बवाल किया। पूरे मामले पर गल्फार कंपनी के किसी भी अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी लेकिन मामला शांत होने के बाद गल्फार कंपनी की तहरीर पर पुलिस ने विधायक और समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2RsDuQI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें