() उत्तराखंड के चमोली जिले में प्रख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में आज प्रख्यात गुप्ता बंधुओं में से एक अजय गुप्ता के बेटे के बेटे सूर्यकांत की 100 पंडितों ने संपन्न कराई। विवाह की रस्में करीब दो घंटे तक चली। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन पास में ही स्थित नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए। यहां वर-वधू ने भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद दोनों जोशीमठ तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया। यह कहा जा रहा है कि शादी की अधिकांश रस्म औली में हो गई, जबकि सात फेरे की रस्म बद्रीनाथ धाम में संपन्न होगी। विवाह स्थल से मंडप तक करीब सौ मीटर की दूरी सूर्यकांत ने घोड़ी पर चढ़कर तय की। इससे पहले बुधवार को रिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। सूर्यकांत की शादी दिल्ली के मशहूर हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल से हुई है। औली में गुप्ता बंधुओं का परिवार क्लिप टॉप क्लब में ठहरा हुआ है, जबकि वधू पक्ष के लोगों को यहां से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित जीएमवीएन की ईको हट्स में ठहराया गया है। शादी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की शादी के लिए गुप्ता बंधु दुनिया भर में कहीं भी जा सकते थे, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड को चुना। यह बेहद खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि वह गुप्ता परिवार और उनके मेहमानों का उत्तराखंड में स्वागत करते हैं। इस शादी में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ भी पहुंची। वह सुबह 11:45 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचीं और वहां से सहस्रधारा हेलीपैड पहुंचीं। जहां से वह औली के लिए रवाना हो गईं। स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज, आचार्य बालकृष्ण भी शादी में पहले ही मौजूद रहे। उर्वशी रौतेला, प्रसिद्ध पंजाबी रैपर बादशाह और गायक व इंडियन ऑइडल शो के विजेता अभिजीत सावंत, गायक कनिका कपूर, श्रद्धा कपूर, बॉम्बे रॉकर्स बैंड, गायक कैलाश खेर और नागिन फेम सुरभि ज्योति भी औली पहुंचीं हैं। गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के लिए औली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शादी समारोह का स्वागत कक्ष और शादी मंडप को विशेष प्रकार की कलाकृतियों और फूलों से सजाया गया है। अब अतुल गुप्ता के बेटे शशांक का विवाह 22 जून को होगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2x7QkKU
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें