शनिवार, 22 जून 2019

सेना-डीएसवीवी के दल ने माउंट केदार की चोटी पर फहराया तिरंगा

हरिद्वार, 22 जून (भाषा) भारतीय सेना के जवानों और देव संस्कृति विश्वविद्यालय (डीएसवीवी) के स्वयंसेवकों ने 22,411 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट केदार के शिखर पर तिरंगा फहराया और इसके साथ ही शून्य से नीचे तापमान में कई इलाकों से कचरा भी साफ किया। डीएसवीवी अधिकारियों ने शनिवार को यहां कहा कि 24 सदस्यों वाला अभियान दल पर्वतारोहण के लिये विवि परिसर से 19 मई को रवाना हुआ था और शुक्रवार को अपना लक्ष्य हासिल करने के बाद वापस लौटा। उन्होंने कहा कि दल ने न सिर्फ माउंट केदार के शिखर पर तिरंगा फहराया बल्कि गोमुख, तपोवन, कीर्ति ग्लेश्यिर और भोजवासा में सफाई अभियान भी चलाया जहां तापमान शून्य से 28 से 32 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है। उन्होंने कहा कि दल अपने साथ इन जगहों से पांच बोरों में भरकर कचरा लेकर आया। गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पांडया ने सेना और डीएसवीवी के संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। इस दल का नेतृत्व मेजर विकास शुक्ला कर रहे थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2WZpChY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें