शुक्रवार, 21 जून 2019

बिजली गिरने से महिला की मौत

उत्तरकाशी, 21 जून (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मोरी क्षेत्र में वन देवी के मंदिर में पूजा करने के लिए गयी एक महिला की बिजली गिरने से मौत हो गयी और चार अन्य ग्रामीण घायल हो गये । बृहस्पतिवार देर शाम हुई इस घटना में घायल हुए लोगों को मोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है । रेक्चा गांव के प्रधान प्रहलाद सिंह रावत ने बताया कि फिताड़ी और रेक्चा गांव के ग्रामीण कल देर शाम लिवाड़ी गांव से 15 किलोमीटर दूर कातका के जंगल में वन देवी की पूजा करने गए थे कि तभी अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश होने लगी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसमें रेक्चा गांव की गीता देवी (35 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि रेक्चा गांव के ही रायलाल, रणी देवी, ज्ञान सिंह व चंदन सिंह झुलस कर घायल हो गए। रावत ने बताया कि मौसम साफ होने पर ग्रामीण देर रात तक चारों घायलों को लेकर गांव आये जहां से उन्हें मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। तहसीलदार बीआर सरियाल ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2KBY7cP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें