देहरादून उत्तराखंड की जोशीमठ नगरपालिका ने प्रवासी भारतीय कारोबारी बंधुओं पर 'स्की रिजॉर्ट' में अपने पुत्रों की शादी के दौरान और फैलाने पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना ठोंक दिया है। इन शादियों पर 200 करोड़ रुपये का खर्च आया था। जोशीमठ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्यपाल नौटियाल ने बताया गुप्ता बंधुओं पर कि डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना वहां पर खुले में शौच करने के लिए तथा एक लाख रुपये का जुर्माना कूड़ा बिखेरने पर लगाया गया है। इसके अलावा, नगर पालिका ने 8.14 लाख रुपये का बिल विवाह आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर औली से कूड़ा उठाने पर आए खर्च की वसूली के रूप में भेजा है। दूसरी तरफ गुप्ता बंधुओं ने भी नगर पालिका से सभी बिल चुकाने पर हामी भरी है और वे जुर्माना भी भरने को तैयार हैं। पहले से ही, गुप्ता बंधुओं ने नगरपालिका में 5.54 लाख रुपये जमा कराए हैं, जिसमें 54 हजार रुपये उपयोगकर्ता शुल्क के रूप में भी शामिल हैं। गौरतलब है कि इस माह की 19-20 तारीख को अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत और 21-22 को अतुल गुप्ता के पुत्र शशांक की औली में विवाह हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, योग गुरु बाबा रामदेव तथा अभिनेत्री कैटरीना कैफ जैसी हस्तियों ने शिरकत की थी। नौटियाल ने बताया कि औली को कूड़ा और शौच की गंदगी से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका में कारोबार करने वाले गुप्ता बंधुओं अजय और अतुल का नाम पिछले साल तब चर्चा में आया था जब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से इस्तीफा देना पडा था और जांच की जद में वे भी आ गए थे। जुमा के करीबी माने जाने वाले गुप्ता बंधुओं के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी एजेंसियां उनके द्वारा जुमा के कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से कथित तौर पर संपत्ति जमा करने के आरोपों की जांच कर रही हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2xjO1V1