![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/90025442/photo-90025442.jpg)
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) के नतीजों का ऐलान होने में महज कुछ ही समय बाकी है। और उससे पहले ही कांग्रेस पार्टी आखिरी समय में विधायकों की खरीद-फरोख्त जैसी स्थिति बनने पर अपनी पार्टी के विधायकों को सुरक्षित करने के प्रयास में जुट गई है। 10 मार्च को चुनाव के नतीजों में हंग असेंबली जैसी स्थिति बनने पर पार्टी ने कांग्रेस शासित राजस्थान के सेफ हाउस में उत्तराखंड के विधायकों को शिफ्ट किए जाने की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने अपनी पहचान नहीं उजागर होने की शर्त पर बताया, 'चुनाव के नतीजे की तारीख के पास आने के साथ ही कांग्रेस पार्टी अलर्ट मोड में आ गई है। और बीजेपी के हॉर्स ट्रेडिंग के इतिहास को देखते हुए हम उन्हें इस बार ऐसा कोई मौका नहीं देना चाहते हैं। इसके लिए कुछ योजनाएं तैयार की जा रही है, जिनमें से एक कांग्रेस के प्रत्याशियों विधायकों को राजस्थान भेजा जाना भी शामिल है।' कांग्रेस के नेता ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को प्रदेश नेतृत्व की तरफ से विशेष निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया, 'बीजेपी की हॉर्स ट्रेडिंग की वजह से 2017 में हमें नुकसान हो चुका है लेकिन इस बार हम तैयार हैं।' पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह की अगुवाई में एक दल दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने के बाद सोमवार को वापस लौट आएगा। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राजस्थान के बारे में तैयार किए जा रहे इस प्लान के बारे में कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा, 'अपने प्रत्याशियों में हमारी पूरी आस्था है। बीजेपी के संभावित खतरे के मद्देनजर हमारे सभी सदस्य अलर्ट पर हैं। इस बार हम बीजेपी को मेरा कोई भी खेल करने का मौका नहीं देंगे।' वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे हैं ऐसे आरोपों का खंडन किया। पार्टी के प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनवीर सिंह चौहान ने कहा, 'पूरे प्रदेश में 2017 में हरीश रावत पर किए गए स्टिंग ऑपरेशन को देखा था, जब वह मुख्यमंत्री थे कांग्रेस हम पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रही है, जो की पूरी तरह से गलत है।'
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/fSpKkYA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें