बुधवार, 9 मार्च 2022

Lalkuwa Election Results 2022: हरीश रावत की जीत पर टिका कांग्रेस का भविष्‍य, जानिए लालकुआं सीट का ताजा अपडेट

लालकुआं: उत्तराखंड व‍िधानसभा चुनाव 2022 (Lalkuwa Vidhan Sabha Chunav Result 2022) की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। ऐसे में नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा सीट पर कांटे की टक्‍कर देखी जा रही है। इस सीट पर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) का भव‍िष्‍य दांव पर लगा है। हरीश रावत को इस सीट पर बीजेपी प्रत्‍याशी डॉ मोहन स‍िंह ब‍िष्‍ट से कांटे की टक्‍कर देखने को म‍िल रही है। शुरुआती रुझान सुबह 8 बजे से म‍िलने शुरू हो जाएंगे। यहां पर आप हर अपडेट जानते रह‍िए। नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा सीट प्रदेश में हॉट सीट में शुमार है। यहां से उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत चुनाव मैदान में हैं। लालकुआं व‍िधानसभा सीट पर बीजेपी से डॉ मोहन स‍िंह ब‍िष्‍ट की हरीश रावत से कांटे की टक्‍कर है। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से चंद्रशेखर पांडे भी जनता से आस लगाए हैं। लालकुआं विधानसभा सीट उत्तराखंडके नैनीताल जिले में आती है। 2017 में लालकुआं में कुल 54.81 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में बीजेपी से नवीन चन्द्र दुमका ने कांग्रेस के हरीश चंद्र दुर्गपाल को 27108 वोटों के मार्जिन से हराया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/XAJ6Olj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें