शुक्रवार, 11 मार्च 2022

Uttarakhand Chunav: उत्तराखंड में इस बार कई मिथक टूटे, कई बरकरार रहे.. पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत हार गए चुनाव

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election) में (BJP) ने चुनाव जीतकर कई पुराने मिथक तोड़ डाले हैं। वहीं, कई पुराने मिथक बरकरार भी रहे। पहली बार कोई सरकार सत्ता में दोबारा आने का मिथक तोड़ने में कामयाब हुई। मुख्यमंत्री को भी अपने पूर्ववर्ती और की तरह हार का सामना करना पड़ा है। अब पुष्कर की हार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से जुड़े मिथक से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कहा जाता है कि इस आवास में रहने वाले मुख्यमंत्री को दोबारा जीत नहीं मिलती। चुनाव में शिक्षा मंत्री को लेकर चला आ रहा मिथक भी टूट गया। इस बार धामी सरकार में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जीत हासिल करके पिछले चुनाव से चले आ रहे मिथक को तोड़ डाला। इससे पहले साल 2000 में बीजेपी सरकार में तीरथ सिंह रावत शिक्षा मंत्री बने तो वह साल 2002 के चुनाव में विधानसभा चुनाव हार गए। इससे पहले 2002 में नरेंद्र सिंह भंडारी शिक्षा मंत्री बने और वह 2007 में चुनाव हार गए। साल 2007 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद गोविंद सिंह बिष्ट और खजान दास शिक्षा मंत्री बने। दोनों 2012 में विधानसभा चुनाव हार गए। साल 2012 में कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री भी 2017 के चुनाव में हार गए। लेकिन गंगोत्री सीट से जुड़ा मिथक नहीं टूटा। माना जाता है कि जिस भी पार्टी का विधायक यहां से जीतता है, सूबे में सरकार उस पार्टी नहीं बनती है। इस बार बीजेपी प्रत्याशी की इस सीट पर जीत हुई। लेकिन राज्य में सरकार बीजेपी की बन रही है। अपनी सीट नहीं बचा सके हरीश रावतकांग्रेस दिग्गज हरीश रावत खुद को मुख्यमंत्री घोषित करने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे थे। पार्टी ने पहले उन्हें नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया। लेकिन वहां से पार्टी में विद्रोह के चलते उनको लालकुंआ शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन वे हार गए। जिस हरिद्वार ग्रामीण सीट से पिछले चुनाव में रावत खुद हार गए थे, वहां से उनकी बेटी अनुपमा रावत चुनाव जीत गई हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी हरीश रावत मुख्यमंत्री होते हुए भी दो सीटों से चुनाव हारे थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/7HBemsv

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें