![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/90108391/photo-90108391.jpg)
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लैंसडाउन सीट (Uttarakhand election result 2022) काफी चर्चा में है। लैंसडाउन विधानसभा सीट से बीजेपी से दिलीप सिंह रावत (bjp dileep singh rawat) से तीसरी बार जीत पक्की करने का रास्ता लगभग तय कर लिया है, एग्जिल पोल भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी के बागी विधायक हरक सिंह रावत (Harak singh rawat) की बहू और कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं (anukriti gosai) ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है। लैंसडाउन सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। सुबह आठ बजे से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे (Uttarakhand vidhan sabha chunav result 2022) और रूझान आना शुरू हो जाएंगे। आइए जानते हैं लैंसडाउन सीट विधानसभा चुनाव () के रिजल्ट के पल-पल का हाल... लैंसडाउन विधानसभा सीट से दलीप सिंह रावत ने 2017 में जीत दर्ज की थी। दिलीप सिंह रावत न कांग्रेस के तेजपाल सिंह रावत को करीब 8 हजार वोट से हराया था। 2012 में भी दिलीप सिंह रावत बीजेपी को इस सीट पर जीत दिलाई थी। इससे पहले 2002 और 2007 में लैंसडाउन विधानसभा सीट हरक सिंह रावत के कब्जे में रही। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 पर एक नजरनिर्वाचन आयोग ने 8 जनवरी को चुनावों का ऐलान किया था। उसके 14 फरवरी को मतदान हुआ, जिसमें हरिद्वार में सबसे ज्यादा 67.58 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नामांकन की बात करें तो पूरे प्रदेश में 750 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें देहरादून में सबसे ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। देहरादून जिले की 10 सीटों में कुल 144 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह हरिद्वार जिले की 11 सीटों पर 131, उधमसिंह नगर की 9 सीटों पर कुल 89 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं सबसे कम नामांकन चंपावत जिले में देखने को मिला यहां 3 विधानसभा सीटों को मिलाकर कुल 16 ही प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। सीट संख्या - विधानसभा सीट का नाम - जिला - रुझान/नतीजे ये हैं प्रमुख हॉट सीटवहीं हॉट सीटों की बात करें तो खटीमा (Khatima), हरिद्वार (Haridwar), हरिद्वार ग्रामीण (Haridwar Rural), श्रीनगर, धनौल्टी, लैंसडाउन, चौबट्टाखाल, मसूरी, बाजपुर, लालकुआं (Lalkuan) प्रमुख हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/DQ8U1Ky
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें