मंगलवार, 8 मार्च 2022

आईआईटी रूड़की में पेटास्केल सुपरकम्प्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित

देहरादून, आठ मार्च (भाषा) विज्ञान और इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में शोध और विकास को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत रूड़की स्थित आईआईटी में पेटास्केल सुपरकम्प्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया गया है ।

इसका उद्देश्य आईआईटी, रूड़की और उसके आसपास के संस्थानों के उपयोगकर्ता समुदाय को कम्प्यूटर शक्ति उपलब्ध कराना है।

आईआईटी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह विज्ञान और तकनीकी विभाग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम है।

सोमवार को आईआईटी, रूड़की में पेटास्केल इंफ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन करने के बाद इसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने कहा कि इस सुपरकम्प्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर संस्थान उन्नत अनुसंधान और क्षमता निर्माण करेगा।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/IAW0j1s

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें