गाजियाबाद: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में अपनी सास और पत्नी की हत्या करके आए शख्स का शव कविनगर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला है। मंगलवार सुबह हुई घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तो उसकी जेब से एक छोटी डायरी मिली। इसमें उसने अपनी साली को इसका जिम्मेदार ठहराया। कविनगर थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि मृतक का नाम सोनू कुमार (40) है। उसके पास से एक डायरी मिली है, उसने अपने बारे में जानकारी देने के साथ इस घटना को करने का कारण लिखा है। मामले में पुलिस उधम सिंह नगर की एसओजी के साथ फैक्ट्स को शेयर कर रही है। जसपुर थाने की पुलिस इसकी जांच करेगी। आपसी विवाद के बाद पत्नी को मारा उधम सिंह नगर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि सोनू की शादी करीब 8 साल पहले नीशु से हुई थी। वह उसकी दूसरी शादी थी। पहली पत्नी से सोनू का एक बेटा और नीशू से एक बेटा व बेटी है। 27 फरवरी को पहले उसने अपने बच्चों को बहन के पास छोड़ा और जसपुर थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी नीशू व सास जयंतीदेवी की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने घर कॉल कर कभी नहीं लौटने की बात कही और चला गया। मंगलवार को उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। जेब में मिली डायरी में सोनू ने पत्नी नीशू से माफी मांगकर उसके पास आने की बात लिखी है। साली को बताया विवाद का कारण सुसाइड नोट में सोनू ने अपनी साली पिंकी को लेकर लिखा है और उसे ही अपनी मौत के साथ इस वारदात को करने के पीछे की वजह बताई है। उसने लिखा है कि साली पत्नी को भड़काती थी, जिससे दोनों के बीच झगड़ा होता था। हालत इस स्तर तक पहुंच गए कि उसने ऐसा किया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/x98nsK3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें