![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89931170/photo-89931170.jpg)
'ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट -2022' के तहत पक्षियों की गणना करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘इंडियाज नेचर’ के समन्वयक एवं उसके संस्थापक रामनारायण कल्यानारमन ने बताया कि पिछले तीन सप्ताह के दौरान मुनस्यारी, देहरादून, मुक्तेश्वर और नैनबाग में पक्षियों की गणना की गयी।
उन्होंने बताया कि दुर्लभ रेडक्रॉस बिल के अलावा पक्षी प्रेमियों ने उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनााल, द वॉल क्रीपर, स्पॉटेड नटक्रेकर और स्ट्रीक ब्रेस्टेड शिमिटर बैबलर तथा हिमालयी क्षेत्र में पायी जाने वाले अन्य पक्षियों को भी देखा। रामनारायण ने बताया कि पक्षियों की वार्षिक गणना स्थानीय लोगों में चिडि़यों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए की जाती है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/AURQZ2I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें