गुरुवार, 30 जुलाई 2015

आप सबको गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाये

#‎गुरुपूर्णिमा_की_शुभकामनाये‬ 
*********************
आज "गुरुपूर्णिमा" है ..और हम सब के कोई न कोई गुरु अवश्य होते है
जीवन में ..चाहे वो ईश्वर के रूप में हो ,
या स्कूल केअध्यापक के रूप में हो या
फिर हमारे माता -पिता ही क्यों न हो ...
कभी कभी आश्चर्यजनक रूप से ,
हमारे मित्र, हमारे भाई - बहन , हमारे बच्चे ,
हमारे प्रेमी -- प्रेमिकाये भी गुरु के रूप में
हमें कोई न कोई जीवन का मन्त्र दे जाते है ..
तो आईये , हम इस पावन दिन को अपने अपने तरीके से
अपने गुरु श्री को एक छोटा सा धन्यवाद बोल कर मनाये ,
आपके जीवन को सुखी बनाये ,

आप सबको गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाये !!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें