शुक्रवार, 4 मार्च 2022

Uttarakhand News: मसूरी झील में मिला युवती का शव, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात

सुनील सोनकर, मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी (uttarakhand mussoorie) में करीब 24 वर्षीय युवती का शव () में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवती के शव की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को झील से निकालकर कब्जे में लिया गया। वहीं शव की पहचान सोनाली उर्फ काजल के तौर पर हुई है। जो कि श्रीकोट श्रीनगर हाल गुलमोहर एनक्लेव आईटी पार्क देहरादून की रहने वाली थी। मृतका की बहन ने बताया कि सोनाली मानसिक रूप से पीड़ित थी और सुबह बिना बताए घर से निकल गई थी। उन्होंने कहा कि वह मसूरी झील कैसे पहुंची उनको नहीं मालूम। मसूरी पुलिस ने झील के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा और लोगों से पूछताछ की। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब सोनाली मसूरी झील के मुख्य गेट पर पहुची और वहां पर मौजूद सफाई कर्मचारी से झील जाने के लिए गेट खोलने को कहा। इस पर सफाई कर्मचारी ने कहा कि 10 बजे के बाद झील का गेट खोला जाता है, जिसके बाद सोनाली ने पास की कुर्सी उठाई और मुख्य गेट से छलांग लगाकर झील की ओर चली गई। सीसी कैमरे में देखा गया कि युवती झील की ओर गई, जहां पर उसने झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि सोनाली की बहन के बयान दर्ज कराए हैं।पुलिस ने बताया कि कल सोनाली के पिता मसूरी पहुंचेगे, जिसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। आत्महत्या करने की चर्चास्थानीय जनप्रतिनिधि राकेश रावत ने कहा कि झील में युवती ने कूदकर आत्महत्या की होगी। उन्होंने कहा कि झील में गंदगी का अंबार है। झील की साफ सफाई पिछले कई सालों से नहीं हुई है। उन्होंने कहा झील में गंदगी और काई के कारण झील में कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। उन्होने नगर पालिका परिषद से जल्द झील और आसपास के क्षेत्र की सफाई की मांग की है। इस मौके पर एसआई विनय शर्मा और एसआई सुमेर सिंह मौजूद थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/MVolAty

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें