देहरादून, दो अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चार धाम यात्रा पर एक वृत्तचित्र और एक यात्रा पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इस साल तीर्थयात्रा बेहतर ढंग से प्रबंधित की गई। धामी ने कहा, “यात्रा की शुरुआत में रोजाना औसतन 20 से 25 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे थे। हालांकि, अभूतपूर्व भीड़ को अच्छी तरह से प्रबंधित किया गया और किसी को कोई असुविधा नहीं हुई।” उन्होंने कहा, “यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले 40 लाख लोगों में से फिलहाल लगभग 30 लाख चारधाम जा चुके हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/sJZ39ES
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें