नैनीताल, 29 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड गलियारा विकसित किया जाएगा। सरोवर नगरी के रूप में विख्यात नैनीताल के दो दिवसीय प्रवास के आखिरी दिन धामी ने नैनी झील के तट पर स्थित मां नैनादेवी मंदिर के दर्शन किए और कहा कि राज्य सरकार कुमाऊं क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक मानसखंड गलियारा स्थापित करेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कदम उठाए जा चुके हैं और इस दिशा में चरणबद्ध ढंग से कार्य किया जाएगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/V2bGIvm
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें