शनिवार, 8 जून 2024

OTA Gaya : किसान का बेटा सेना में बना अधिकारी, संघर्ष के बाद पायी सफलता

OTA Gaya : बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में आज 8 जून को पासिंग आउट परेड हुई. उसके बाद पीपिंग सेरेमनी की गई. पीपिंग सेरेमनी के बाद 118 ऑफिसर्स कैडेट कमीशन किए गये और सेना में अधिकारी बन गए. 118 कैडेट्स में तीन कैडेट बिहार के रहने वाले हैं. इनमें से एक अविनाश कुमार हैं जो नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र के कोविल गांव के रहने वाले हैं. अविनाश एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिताजी खेती किसानी करते हैं. उनकी माता गृहणी है.

from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/qexkZGm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें