प्रतीक सिंह आयकर विभाग में मल्टी टास्किंग स्टाफ पद हासिल किया है. उन्होंने कूडो खेल में 5 वर्षों के प्रदर्शन के आधार पर चयन पाया. प्रतीक ने चार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक और एक अंतर्राष्ट्रीय पदक जीता है. उनका चयन 200 पदों में से हुआ, जिसमें 15000 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था. उनकी सफलता पर अक्षय कुमार ने बधाई दी है.
from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/mzgeAyN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें