किसान मुकेश ने बताया कि विरार कंपनी का ब्रिंजल 361, 364 और 365 वैरायटी जनवरी के महीने में लगाया था. बैंगन फलना फरवरी महीने से शुरू हो गया. अप्रैल महीने तक लगभग 30 से 40 क्विंटल बैंगन की तुड़ाई की जा चुकी थी. बैंगन की खेती लगाने में लगभग 1 एकड़ 12000 रुपए का खर्च आया था. अभी तक 35000 से अधिक का बैंगन बीक चुके हैं. वही गर्मी के मौसम में बाजार में बैंगन की कीमत और भी बढ़ जाती है.
from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/Lu4qXDI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें