ऋषिकेश, नौ नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के चीला-मोतीचूर वन्यजीव गलियारे में पहली बार एक बाघ का आवागमन दर्ज किया गया है।वन्यजीव गलियारे के निदेशक साकेत बडोला ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह एक बाघ राजाजी बाघ अभयारण्य के पूर्वी छोर के जंगल से पश्चिमी छोर की तरफ आया और चीला और मोतीचूर के बीच लगे कैमरे में उसके आने की तस्वीर पहली बार कैद हुई। बडोला ने बताया कि ऋषिकेश-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतीचूर के सामने बने फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनाये गए थे, जिनका प्रयोग हाथी से लेकर अन्य वन्यजीव तो कर रहे थे लेकिन इसमें
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/ew6ImiL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें