गुरुवार, 21 जुलाई 2022

Sawan: पीठ पर कुंडे गड़वाकर डेढ़ क्विंटल वजनी कांवड़ खींच रहा शिव भक्त, सावन माह में दिख रहे अनेक रूप

हरिद्वार से हरियाणा के कैथल जिले के केयोडक गांव की पदयात्रा के लिए निकले शिवभक्त कावड़िया ने बताया कि यह प्रेरणा उन्हें अपने उस्ताद यानी गुरु देशराज से मिली है, जो ताईक्वांडो कोच हैं और वह उन्हें स्टंट सिखाते हैं। उन्होंने बताया कि जैसे बजरंग बली हनुमान ने अपना सीना चीरकर श्रीराम का वास अपने सीने में दिखाया था, उसी तरह भगवान शिव के प्रेम में वह अपनी पीठ पर लोहे के कुंडे बीनकर कांवड़ खींच रहे हैं, ये सब वह भगवान शिव के प्रेम में कर रहे हैं।

from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/HtGRUcy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें