देहरादून, 14 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में सबसे ज्यादा सड़क निर्माण के लिए में देश में प्रथम स्थान मिला है । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राघव लंघर के हवाले से बताया गया है कि योजना के तहत राज्य में वर्ष 2017-18 के लिए तय किये गये 1500 किलोमीटर सड़क निर्माण के लक्ष्य के विपरीत 1839 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया । इसके अलावा, उत्तराखंड को इसी अवधि के दौरान योजना के तहत 207 बसावटों को सड़क से जोड़ने के लिए देश में द्वितीय स्थान मिला है। इस योजना में उत्तराखंड के लिए लक्ष्य 172 बसावटों को जोड़ने का था । ग्यारह सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा यह पुरस्कार उत्तराखंड को दिया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों तथा जनता को बधाई देते हुए कहा कि हमें टीम उत्तराखण्ड की भावना से इसी तरह कार्य करते हुए उत्तराखण्ड को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य के तौर पर स्थापित करना है। भाषा दीप्ति प्रशांतप्रशांत
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OmiTeo
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें