वरडेंट इंपैक्ट की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. को-फाउंडर मनीष के. प्रह्लाद ने वरडेंट इंपैक्ट के माध्यम से (मवेशियों) पशुओं के स्वास्थ्य को ठीक करने के साथ-साथ किसानों और पशुपालकों की आमदनी को भी दोगुना करने का काम किया है. मनीष का ये प्रयास देश की एक खास आबादी को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी काम कर रहा है. कई सारी चुनौतियों और संघर्षों का सामना करते हुए मनीष ने अपना स्टार्टअप शुरू किया और इसे इस काबिल बनाया कि आज राजस्थान का ऐसा कोई किसान नहीं जो मनीष कुमार प्रह्लाद के नाम और काम से वाकिफ न हो, लेकिन यहां तक पहुंचना मनीष के लिए कितना मुश्किल रहा, आईए जानते हैं.
from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/uCTs9O6
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें