सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

केदारदनाथ त्रासदी में जान गंवाने वालों के कंकाल फिर मिले

देहरादून, 15 अक्टूबर (भाषा) केदारनाथ और उसके आसपास के क्षेत्रों में विनाशकारी बाढ़ आने के पांच साल बाद इस त्रासदी के शिकार लोगों के कंकाल तीन दिन के तलाशी अभियान के दौरान एक बार फिर बरामद हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तलाशी अभियान चलाने वाली टीमों की रिपोर्ट सोमवार को मिलने के बाद पीटीआई भाषा से कहा कि इस धर्मस्थल के आसपास चार खोपड़ियां समेत 21 कंकाल मिले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की पांच टीमों ने धर्मस्थल के अलग अलग मार्गों पर यह अभियान चलाया। टीम ने डीएनए नमूने लिए और फिर उनका अंतिम संस्कार किया।

from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2yhGk2C

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें