Success Story: चित्रकूट के मऊ तहसील में रहने वाले किसान इंद्र कुमार मौर्य ने आईटीआई की पढ़ाई के टाटा मोटर्स में भी काम किया. लेकिन, 8 महीने नौकरी करने के बाद जब मन नहीं लगा तो नौकरी छोड़कर पिता के साथ मिलकर नयी तकनीक से सब्जी की खेती करना शुरू कर दिए. 6 बीघा में से 3.5 बीघे में करेले की खेती करते हैं. स्थानीय किसान और व्यापारी करेला किंग कहकर इंद्र को बुलाते हैं.
from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/AZ96QeF
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें