शनिवार, 11 जून 2022

उत्तराखंड में नदियों को जोड़ने की परियोजना के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू

देहरादून, 11 जून (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊं क्षेत्र में हिमनदों से निकलने वाली नदियों को जोड़ने की परियोजना के लिए शुरुआती सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया है। परियोजना से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सुन्दरदुंगा और शम्भू जैसे पिंडारी हिमनद से निकलने वाली 105 किलोमीटर लंबी पिंडार नदी को इस परियोजना के तहत बागेश्वर जिले की बैजनाथ घाटी में गोमती नदी से और अल्मोड़ा जिले में कोशी, लोध और गगस नदियों से जोड़ने की योजना है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत पिंडार नदी के जल को पाइप या नहरों की मदद से गोमती, कोशी, लोध और

from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/5PUwJYo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें