मंगलवार, 10 मई 2022

नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव के चलते भारत-नेपाल सीमा बंद

पिथौरागढ़, 10 मई (भाषा) नेपाल में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मददेनजर उत्तराखंड के पिथौरागढ़़ जिले में भारत-नेपाल सीमा मंगलवार शाम को तीन दिन के लिए बंद कर दी गयी। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि सीमा 13 मई की शाम सात बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने कहा,‘‘नेपाल के बैतारी और दार्चुला जिलों के मुख्य जिला अधिकारियों द्वारा वहां चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए हमारा सहयोग मांगा गया था जिसके बाद हमने जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सभी पांचों संपर्क पुलों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है।’’

from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/lvZshUd

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें