देहरादून, 16 फरवरी (भाषा) हरिद्वार में गंगा के किनारे खरखरी श्मशान घाट पर बड़ी संख्या में लोगों ने सीआरपीएफ के शहीद एएसआई मोहन लाल को शनिवार को अश्रुपूर्ण विदाई दी। उनका पूर्ण राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लाल के बेटों शंकर रतूड़ी और राम प्रसाद रतूड़ी ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए। सीआरपीएफ के डीआईजी दिनेश उनियाल और जी विमल बिष्ट, हरिद्वार से भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल और राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2SDeCJS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें