Begusarai Graduate Fish Farmer: बेगूसराय के रहने वाले ग्रेजुएट मछली पालक कन्हैया शरण साल के छह महीने टिशू कल्चर बीज और छह महीने मछली पालन कर बाजार में सप्लाई करते हैं. कन्हैया मछली पालन के लिए प्रशिक्षण भी लिया है. इस धंधे से जुड़कर हर माह एक लाख से अधिक की कमाई कर रहे हैं. कन्हैया ने सरकार से अपील की है कि गंगा में जो मछली का टिशु कल्चर प्रवाहित किया जाता है सरकार इनसे टिश्यू कल्चर खरीदे.
from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/liIqhPe
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें