West Champaran Friends Success Story: पश्चिम चंपारण के दो दोस्तों ने मिलकर पोल्ट्री फार्मिंग का साम्राज्य खड़ा कर लिया है. 9 हजार की उधारी से शुरू हुआ पोल्ट्री फार्मिंग का यह धंधा अब सालाना 30 करोड़ तक के टर्नओवर तक पहुंच गया है. अमित और रविशंकर तिवारी के पास फिलहाल 7 यूनिट्स हैं, जिनमें 70 हज़ार मुर्गे-मुर्गी उपलब्ध है. वहीं हेचरी की क्षमता प्रतिदिन 24 हजार चूजों की है और वर्तमान में प्रतिदिन 16 से 17 हजार चूज़े निकल रहे हैं.
from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/HuTJpbh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें