शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

बीकानेर की बेटी ने आरजेएस में पाई सफलता, पिता चलाते हैं लेथ मशीन

RJS Result 2024: राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली देवयानी शर्मा ने प्रथम प्रयास में ही आरजेएस में सफलता अर्तित कर ली है. देवयानी ने 26वीं रैंक हासिल की है. देवयानी के पिता लेथ मशीन चलाने का काम करते है और माता गृहिणी है. वहीं बड़ी बहन गृह मंत्रालय में कार्यरत है. देवयानी के दादा हमेशा से प्रेरणास्त्रोत रहे हैं. आधे घंटे तक चले इंटरव्यू में कई कठिन सवाल पूछे गए थे.

from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/auPSVEU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें