गुरुवार, 28 नवंबर 2024

ग्रेजुएशन के बाद पाली इस किस्म की 25 गायें, शुरू किया देसी घी का बिजनेस

सहारनपुर के किसान कुछ ऐसे प्रोडक्ट बना रहे हैं, जो भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. सहारनपुर की रहने वाली 19 वर्षीय शुभावरी चौहान देसी गायों से दूध से देसी घी तैयार करती हैं, जो की सोने की तरह दिखाई देता है. दाम की बात करें तो ₹2000 किलो बिकता है. आपको बता दें कि बेहट विधानसभा के गांव कोठड़ी बहलोलपुर की रहने वाली 19 वर्षीय शुभावरी चौहान 10 साल की उम्र से खेती करती आ रही हैं. (रिपोर्टः अंकुर सैनी/ सहारनपुर)

from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/3D4SNaC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें