Pearl farming: बिलासपुर की पूजा विश्वकर्मा को पर्ल क्वीन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपने घर के एक छोटे से कमरे में पर्ल फार्मिंग यानी सीप से मोतियों की खेती का काम शुरू किया. फिर इस अनोखे उद्यम में सफलता मिलने के बाद अब वह इसे बड़े स्तर पर कर रही हैं. अब पूजा ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑर्डर में भी काम करना शुरू कर दिया, जिससे आय अधिक होने लगी. फिलहाल, वह इस व्यवसाय से सालाना 4 लाख रुपये तक की कमाई कर रही हैं.
from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/R6Zcjzg
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें