Success Story: कहा जाता है कि मन में इच्छा शक्ति प्रबल हो तो कार्य में आने वाले बाधाएं भी व्यक्ति को नहीं रोके रख सकती है. एक ऐसा ही उदाहरण कुचायकोट प्रखंड के नटवा गांव में देखने को मिली है. इस गांव में लोगों के लिए रोजमर्रा से जुड़ी किराना और सब्जी की दुकान तक नहीं है. लेकिन, एक व्यक्ति ने इसी गांव में कपड़े बुनाई की फैक्ट्री शुरू कर दी. आज उस फैक्टरी में 22 लोगों को रोजगार मिला हुआ है.
from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/gDJAwlh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें