Success Story. शहर के निकटवर्ती उप नगर पुर को पहलवानों का गाँव कहा जा सकता है. यहां के पहलवानों ने एशिया लेवल पर कुश्ती प्रतियोगिता में पदक हासिल किया है. अब एशियाई अंडर 15 कुश्ती प्रतियोगिता में सागर विश्नोई ने कांस्य पदक जीत लिया है. उनके पिता गैस सिलेंडर डिलेवरी करने वाले हॉकर हैं. सागर ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया और पहली बार में ही कांस्य पदक जीत लिया.
from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/yM5a1Sk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें