Success Story- देबाशीष मजूमदार (Momomia Founder Debashish Majumder) के पहले ही स्टार्टअप में उनकी सारी जमापूंजी तो डूबी ही, साथ ही उन पर कर्ज भी चढ़ गया. हालात ऐसे थे कि पत्नी को जूते दिलाने को उनकी जेब 200 रुपये भी नहीं थे. पैसे उनके पास भले ही न थे पर हार न मानने का जज्बा और बिजनेसमैन बनने की जिद जरूर थी. इस जज्बे और जिद के बूते उन्होंने पांच साल में ही 25 करोड़ सालाना टर्नओवर वाली कंपनी मोमोमिया (Momomia) खड़ी कर दी.
from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/45bPaKy
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें