गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

जोशीमठ में नयी मुसीबत: सस्ते दाम में राशन मुहैया कराने वाले अनाज गोदाम में पड़ीं दरारें, लोगों ने जतायी चिंता

पहले से दरारों की मार झेल रहे जोशीमठ के लोगों को लगता है राहत नहीं मिलने वाली है। दरअसल अब जोशीमठ का मुख्य अनाज भंडारण गोदाम भी दरारों की जद में आ गया है। इसी गोदाम से लोगों को रियायती दरों पर राशन और अनाज मिलता था। गोदाम में दरारों ने स्थानीय निवासियों को चिंतित कर दिया है। जोशीमठ के एक निवासी ने कहा पहले हमारे घर प्रभावित हुए और अब राशन। खाद्यान्न तक पहुंच एक बड़ी समस्या बन सकती है।

from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, Latest UK News, उत्तराखंड न्यूज़ https://ift.tt/QNRg3U4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें